दीपक मिश्रा
* इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सिडकुल हरिद्वार एवं भारत विकास परिषद शाखा भेल के संयुक्त तत्वाधान में तीज महोत्सव गुरु कृपा औषधालय एफ 53 औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं वंदे मातरम से हुई। सर्वप्रथम आइ •ए• यु• के चेयरमैन श्री एम• आर• शर्मा जी ने तथा भारत विकास परिषद शाखा भेल के अध्यक्ष श्री अनिल बबेजा जी ने कार्यक्रम को आरंभ कर सभी तीज की बधाई और शुभकामनाएं दी। इसी केसाथ-साथआइ•ए•यू• के संरक्षक श्री अविनाश चंद्र ओहरी जी ने एवं भारत विकास परिषद के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आदर्श पाल तोमर जी ने भी तीज की महिमा के बारे में बताया एवं सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी*।
*इसी श्रृंखला में तीज क्वीन प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता एवं उत्तम परिधान प्रतिस्पर्धा की प्रतियोगिता रखी गई थी। निर्णायक मंडल में श्रीमती नीलम ओहरी, श्रीमती कमलेश वर्मा, श्रीमती प्रवीण अरोड़ा, श्रीमती सुनीता पाहवा, रही।*
*निर्णायक मंडल ने तीज क्वीन में श्रीमती पुष्पा शर्मा जी को, श्रीमती वेदिका वर्मा को उत्तम परिधान प्रतिस्पर्धा में तथा श्रीमती सुशीला शर्मा जी को मेहंदी प्रतियोगिता में चुना।*
*कार्यक्रम में उपस्थित परिषद की सभी महिलाओं ने तीनो विजेताओं को ताज पहनाकर उनका स्वागत औरअभिनंदन किया। श्रीमती सुशीला शर्मा एवं शशि शर्मा ने बहुत ही सुंदर नृत्य किया। बच्चों में पावनी जैनर प्रगति जैनर, आरवी ओहरी, मायरा और विवान ने भी सुंदर डांस की प्रस्तुति दी। सभी की डांस प्रस्तुति में पूरा सभागार झूमने लगा। श्रीमती सविता शर्मा पायल प्रतियोगिता में विजय हुई। श्री एस• आर• गुप्ता जी ने भी एक कविता सुनायी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को उपहार दिए गए।*
*इस अवसर पर श्री एम•आर• शर्मा, श्री अनिल बवेजा, श्री अविनाश चंद्र ओहरी, श्री आदर्श पाल तोमर, श्री विजय सेठी, श्री विनोद गुप्ता, श्री अजय अरोड़ा, श्री पहल सिंह वर्मा, श्री सुरेश जेनर, श्री जगदीश लाल पावहा, श्री सतीश अरोड़ा,श्री आलोक गुप्ता, श्री एन• के• शर्मा,श्री सुखपाल राना,श्री विजय दादू, श्री एस• आर• गुप्ता,श्री राजकुमार शर्मा,श्री बी•के• पावहा, श्री जे• पी• खिल्लन के• सी• शर्मा,श्री सुबोध शर्मा ,श्री प्रदीप शर्मा,श्री रविंद्र जामवाल, श्री सुदर्शन कुमार,श्री गुरदीप शर्मा, श्री मुकुल धीमान, श्री राकेश अग्रवाल, श्रीमती नीलम ओहरी, श्रीमती शशि बवेजा, श्रीमती नरेश जैनर, श्रीमती कमलेश वर्मा, श्रीमती विप्पन गुप्ता, श्रीमती प्रवीण अरोड़ा, श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती एस• शर्मा,श्रीमती राजकुमारी शर्मा, श्रीमती शालिनी गुप्ता, श्रीमती शशि अग्रवाल, श्रीमती सविता शर्मा,श्रीमती सुनीता पावहा, श्रीमति मीनू खिल्लन, श्रीमती विभा दादू, मिसेज एस• आर• गुप्ता, श्रीमती मीनाक्षी जैनर, श्रीमती कविता जैनर, श्रीमती सीमा जामवाल, श्रीमती गायत्री कुमारी श्रीमती सुनीता धीमान,आदि उपस्थित रहे।*
*कार्यक्रम का संचालन एवम् आए हुए सदस्यों धन्यवाद नरेश जैनर जी किया।*