दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 21 अक्तूबर। पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाईन रोशनाबाद में स्थापित शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्प चक्र भेंटकर शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सलामी गार्ड द्वारा शहीद हुए जवानों को शोक सलामी देकर सर्वाेच्च बलिदान देने के लिए याद किया गया।
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि 1 सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक एक वर्ष की अविधि में पूरे भारत में पुलिस एवं अद्धैसैनिक बलों के 186 जवान शहीद हुए थे। जिसमें उत्तराखंड के भी 4 जवान शामिल हैं। एसएसपी ने कहा कि हरिद्वार पुलिस अपने वीर शहीदों के कर्तव्य पालन एवं आत्म-बलिदान की सराहना में नतमस्तक है। कर्तव्य पालन के दौरान उनके द्वारा दिया गया बलिदान सदैव याद रखा जाएगा और सभी को प्रेरणा देता रहेगा। उक्त अवसर पर एसपी क्राइम व ट्रैफिक, एसपी देहात, एसपी सिटी, एएसपी सदर, सीओ मंगलौर, सीओ लक्सर, सीओ लक्सर, सीओ यातायात, सीओ भगवानपुर, सीओ सिटी, सीएफओ हरिद्वार सहित तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।