इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मनाई 60वीं वर्षगांठ

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार।इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर ग्रामीण संपर्क कार्यक्रम का आयोजन कर उपभोक्ताओं को दी गैस सुरक्षा और स्वास्थ्य की जानकारी।कार्यक्रम में गैस सुरक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया गया। उक्त कार्यक्रम हरिद्वार जिले के बहादराबाद स्थित एक फॉर्म हाउस में आयोजित किया गया।इस अवसर पर इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने ग्रामीण महिलाओं को गैस उपयोग से जुड़ी विस्तृत जानकारी देते हुए सुरक्षा संबंधी बातें समझाईं। कार्यक्रम को देहरादून एल पी जी प्रभारी स्वर्ण सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि 22अक्टूबर 1965में पहला गैस कनेक्शन एस के ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर जारी किया गया था तब लोग गैस के सिलेंडर प्रयोग के नाम से डरते थे परन्तु आज 60वर्षों में जो परिवर्तन देखने को मिला है उसमें गैस एजेंसी व वितरकों के साथ साथ ग्राहकों का गैस उपयोग में बहुत बड़ा योगदान रहा है आज शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गैस का निडर होकर भरपूर उपयोग गैस उपभोक्ताओं के द्वारा किया जा रहा है।इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड आज देश की ही नहीं अपितु विश्व की गैस प्रदाता की नंबर एक कम्पनी है।उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम में गैस सुरक्षा पर इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने ग्रामीण महिलाओं को गैस सिलेंडर की सुरक्षा जांच, पाइप और रेगुलेटर की देखभाल के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम ने महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें धुएं से होने वाली बीमारियों से बचने के तरीके बताए।
कार्यक्रम में समय-समय पर देखभाल और गैस लीकेज की पहचान जैसे मुद्दों पर लाइव डेमो दिया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को गैस का उपयोग और भी आत्मविश्वास के साथ करने में मदद करेगा।कार्यक्रम का संचालन दीपिका गैस एजेंसी के प्रबंधक विपिन शर्मा ने किया।
इंडियन ऑयल की इस पहल ने ग्रामीण क्षेत्रों में गैस सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इस मौके पर हरिद्वार के समस्त गैस एजेंसियो के प्रोपराइटर,प्रबंधक एवं सैकड़ों उपभोक्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *