दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 28 अक्तूबर। भाजपा पार्षद राजेश शर्मा के सहयोग से आवास विकास कॉलोनी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राफिक एरा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की चिकित्सा टीम ने रोगियों की जांच कर परामर्श दिया और निःशुल्क दवाइयां वितरित कीं। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, हड्डी जांच, स्त्री रोग और नेत्र रोग आदि की जांच की गई। नेत्र रोग के मरीजों के लिए ऑपरेशन की सुविधा भी प्रदान की गई। इसके अलावा, आयुष्मान कार्ड धारकों को भी शिविर में सुविधा उपलब्ध कराई गई। पार्षद राजेश शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से खान-पान पर विशेष ध्यान देने और भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वास्थ्य का ध्यान रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और जरूरतमंद लोगों तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने के लिए आगे भी इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आवास विकास कालोनी के सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। डा.नारायण चौधरी, दीप सिंह, समीर अली, वैभव, शिवकुमार, पूजा, तनु चौधरी, आरती चौधरी, सरोज कुमारी आदि ने चिकित्सा शिविर में सहयोग प्रदान किया।
स्थानीय निवासियों ने पार्षद राजेश शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविर के आयोजन से गरीब और जरूरतमंद लोगों को काफी लाभ मिलता है। लोगों ने कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविर निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए। जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।