दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 31 अक्तूबर। इंडियन किसान यूनियन ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को ज्ञापन देकर जंगली हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान इंडियन किसान यूनियन क प्रदेश महासचिव मनोज कुमार चौहान एवं जिला अध्यक्ष डीपी सिंह ने कहा कि जंगली हाथी ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि वन विभाग हाथियों के प्रवेश को रोकने के लिए उचित कदम उठाए और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए। मनोज चौहान ने कहा कि वन विभाग को हाथियों के आने-जाने के रास्तों को चिह्नित कर रात्रि गश्त बढ़ानी चाहिए। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो जंगली हाथी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।
जिला अध्यक्ष डीपी सिह ने कहा कि जंगली हाथियों के आतंक से किसान काफी परेशान हैं। हाथियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने से उनकी आजीविका पर भी असर पड़ रहा है। किसान यूनियन ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का समाधान करने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि फसलों के नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए।