ईएलसी एवं एन्टी ड्रग्स क्लब के सदस्य बनने के लिए किया प्रेरित

दीपक मिश्रा

 

*नवागंतुक छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय प्राचार्य का संवाद कार्यक्रम*
*ईएलसी एवं एन्टी ड्रग्स क्लब के सदस्य बनने के लिए किया प्रेरित*
हरिद्वार 22 अगस्त, 2023 एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में आज नवीन सत्र 2023-24 में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में समर्थ पोर्टल से प्रवेश प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने संवाद स्थापित किया ।
इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा एंटी ड्रग्स क्लब तथा स्वीप कार्यक्रम के बारे में आधारभूत जानकारी दी गयी। प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में इलैक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब का गठन किया गया है तथा लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक है कि युवा वोटर अपने वोट के महत्व को समझे और विवेकपूर्ण ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करे। प्रो. बत्रा ने बढ़-चढ़कर छात्र-छात्राओं से ईएलसी का सदस्य बनने की अपील की। इसके अतिरिक्त उन्होंने नशा मुक्त भारत के संकल्प को दोहराया और एंटी ड्रग्स क्लब की भूमिका को रेखांकित किया।
इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी विनय थपलियाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को यथाशीघ्र वैध मतदाता सूची में अपना नाम अंकित करने के लिए वोटर आईडी बनवाना चाहिए इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन उनका यथोचित सहयोग करेगा।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि महाविद्यालय में ईएलसी और एंटी ड्रग्स क्लब अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इनसे युवा मन मस्तिष्क को उचित रास्ते पर लाया जा सकता है, क्योंकि ड्रग्स से दूर रहना और अपना मताधिकार का सही इस्तेमाल करना यही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए पर्याप्त है।
इस अवसर पर एंटी ड्रग्स क्लब के नोडल अधिकारी मनोज कुमार सोही भी उपस्थित थे। उन्होंने आह्वान किया कि छात्र-छात्रायें जहां कहीं भी ड्रग्स का उपयोग होते हुए देखें अविलम्ब महाविद्यालय प्रशासन से सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर डाॅ. जे.सी. आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. पल्लवी, डाॅ. रश्मि डोभाल, डाॅ. आशा शर्मा, मोहन चन्द्र पाण्डेय, डाॅ. शिव कुमार चौहान, डाॅ. सुगन्धा वर्मा सहित काॅलेज के छात्र-छात्रा मिथुन, पिंकी वर्मा, पायल, अर्पित, अंकित, चंचल, रिषभ, धीरज बिष्ट, रिया, कामिनी, सागर एवं छात्र छात्राऐ उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *