दीपक मिश्रा
हरिद्वार। एल्फ इंजीनियरिंग कम्पनी द्वारा आज मुस्कान फाउंडेशन के तत्वावधान में सिडकुल स्थित प्राँगण में आयोजित एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 105 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया। मुस्कान फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्षा श्रीमती नेहा मलिक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिविर को हिमालयन मैडिकल कालेज (जाॅलीग्रांट) के चिकित्सकों के सहयोग से लगाया गया था।
श्रीमती नेहा मलिक ने बताया, कि चूँकि, एक यूनिट रक्त को नियमतः तीन रोगियों को चढ़ाया जा सकता है, अतः इस रक्तदान शिविर के आयोजन से कुल 315 रोगियों को जीवनदान मिल सकॆगा। विदित हो कि मुस्कान फाउंडेशन अन्य संस्थाओं के साथ मिल कर समाजसेवी कार्य करते रहने के साथ-साथ स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण, रक्तदान, नेत्रदान और देहदान करने हेतु वर्ष भर शिविरों का आयोजन करती रहती है। मुस्कान फाउंडेशन ने इस शिविर के आयोजन में सहयोग करने हेतु एल्फ इंजीनियरिंग के श्री कुलतेज बग्गा, सिमरन, रचना तथा श्याम सिसोदिया आदि सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है।
शिविर में रक्तदान करने वाले महादानियों में -श्याम सिंह, मेहुल कुमार, सुरेंद्र शर्मा, आशावानी, जानी पाल, कुलतेज सिंह, सितांशु जोशी, कमलेश, विक्रम सिंह, अक्षय सैनी, अजय, सुमित कुमार, श्याम, अभय सैनी, प्रदीप कुमार, राहुल, विनीत कुमार, वेद प्रकाश, महेन्दर व कंवर पाल आदि शामिल रहे।