दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 6़ जनवरी। हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने धर्मनगरी हरिद्वार को अमृत क्षेत्र घोषित करने और गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने की मांग की है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि हरकी पैड़ी हिंदुओं का पवित्र क्षेत्र है। हरकी पैड़ी की मान मर्यादाओं एवं पवित्रता को बरकरार रखने के लिए हिंदुओं के पवित्र क्षेत्र में गैर धर्मावलंबियों के प्रवेश को प्रतिबंध किया जाना चाहिए। गैर हिंदुओं के संपत्ति खरीदने पर भी रोक लगायी जाए। साध्वी प्राची ने कहा कि ईसाइयों के वेटिकन सिटी एवं मुस्लिम समाज के मक्का मदीना में भी अन्य धर्म के लोगों के प्रवेश पर रोक है। शासन प्रशासन को नगर निगम द्वारा बनाए गए बायोलॉज का पालन करना चाहिए। हरिद्वार और हरकी पैड़ी को अमृत क्षेत्र घोषित करने के साथ 200 से 300 मीटर क्षेत्र में पवित्रता का विशेष ध्यान रखते हुए गैर धर्मावलंबियों पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि धर्मरक्षक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह हिंदू संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। साध्वी प्राची ने यह भी कहा कि बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या की भी जांच कर धर्मनगरी से बाहर किया जाए। नियम कानूनों का पालन करते हुए धर्मनगरी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे।