दीपक मिश्रा
आज शिव विहार कालोनी में शिव विहार विकास समिति आर्य नगर ज्वालापुर के पदाधिकारियों द्वारा बसंत पंचमी पर्व के उपलक्ष में होलिका ध्वज स्थापित किया गया तथा मां सरस्वती का पूजन किया गया । इस अवसर पर समिति के संरक्षक डॉ के पी एस चौहान ने कहा कि आज बसंत ऋतु के पांचवें दिन बुद्धि की देवी मां सरस्वती के विशेष पूजन का दिन होने के साथ ही होली का ध्वज / भगवा ध्वज स्थापित करने का पर्व है । मां सरस्वती सभी को बुद्धि प्रदान करें तथा सभी देशवासियों के जीवन में बहार आयें । इस अवसर पर सतीश चौहान, अविनेश कौशिक, कविता गुप्ता, छोटे लाल शर्मा, डा एस पी चमोली, एडवोकेट कुशल पाल सिंह चौहान, सतपाल सिंह दीवान,दीपक चौहान, देवेंद्र कुमार रोहिला, वीनित चौहान, आचार्य पंडित जगन्नाथ आदि उपस्थित रहे।