दीपक मिश्रा
डॉ मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ने बाल गृह रोशनाबाद में मनाया अनूठे ढंग से मनाया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ मनु शिवपुरी ने डीपीओ अधिकारी श्री अविनाश भदोरिया ,बाल समिति सचिव दिनेश शर्मा, सीडीसी अध्यक्ष श्री सुनीता चौहान भूतपूर्व सी डब्लू सी अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा एवं समस्त टीम के साथ,76वां गणतंत्र दिवस बाल गृह बाल समिति कैंपस में मनाया गया। बल गृह के बालकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें छात्रों द्वारा ताइक्वांडो का भी सुंदर प्रदर्शन किया गया। दिनेश शर्मा सचिन बल समिति द्वारा बालकों को एक सुंदर उद्बोधन दिया गया साथ ही एक अध्यापिका द्वारा सुंदर गीत ए मेरे वतन के लोगों प्रस्तुत किया गया। डॉ मनु शिवपुरी द्वारा बालकों को जीवन सुख में बनाने हेतु एवं एक अच्छा नागरिक बनने हेतु कुछ आवश्यक शपथ दिलाई गई। जो हर बालक हेतु अत्यंत आवश्यक हैं जिससे कार्यक्रम को और खुशहाल बना दिया। कार्यक्रम उपरांत फाउंडेशन उपाध्यक्ष नीतीश रेहान के द्वारा मनु मन की आवाज फाउंडेशन की ओर से मिठाई एवं अल्पाहार वितरित किया गया। साथ ही कला मैं अद्भुत प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों ने अपनी बनाई हुई कला की सुंदर कृति डॉक्टर मनु शिवपुरी को भेंट की जिनको मनु शिवपुरी द्वारा अखबारों में छपवाने का आश्वासन दिया गया।यह सुनकर सभी बालको के मुख पर प्रसन्नता दिखाई दी। इस प्रकार गणतंत्र दिवस बहुत ही उल्लास और प्रसन्नता के साथ मनाया गया।