दीपक मिश्रा
उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के प्रतिनिधि मंडल द्वारा नवनियुक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री नरेश कुमार हल्दियानी का भावपूर्ण स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय संरक्षक डॉ घनश्याम गुप्ता एवं जनपदीय संरक्षक डॉक्टर प्रधान विजय कुमार ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को शाल ओढ़ाकर एवं बुके भेंट कर उनको शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने नवनियुक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार हल्दियानी का परिचय देते हुए बताया कि वे बहुत ही सम्मानित, सरल हृदय एवं सौम्य प्रवृत्ति के कर्मठ, ईमानदार एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। ऐसे अधिकारी के मार्गदर्शन में जनपद शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा इसके साथ ही प्रधानाचार्य परिषद ने अशासकीय विद्यालयों के लंबित प्रकरणों के संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी को अवगत कराते हुए इन प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण की मांग भी मुख्य शिक्षा अधिकारी से की। परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार शर्मा एवं जिला मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा ने शासकीय विद्यालयों के समान ही अशासकीय विद्यालयों को भी सभी सुविधाएं दिलाने की मांग मुख्य शिक्षा अधिकारी के समक्ष रखी। अशासकीय विद्यालयों की समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन भी उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार हल्दियानी ने आश्वासन दिया कि जो भी समस्याएं, जिनका निस्तारण उनके स्तर से ही किया जा सकता है उनका समाधान शीघ्र ही हो जाएगा तथा अन्य समस्याओं के लिए यदि आवश्यक होगा तो उच्च अधिकारियों को समाधान हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा l इस अवसर पर उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक डॉ विजय कुमार, मार्गदर्शक ओ0 पी 0 गौनियाल, जिला मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, मीडिया प्रभारी कैप्टन अजय कुमार कौशिक, मीनाक्षी शर्मा, कोषाध्यक्ष ओम सिंह सैनी, डॉ लक्ष्मी देवी, हितेश गुप्ता, कैप्टन राजेश आर्य, सत्यपाल सिंह, योगेंद्र कुमार चौहान, पुष्पा रानी एवम विनोद कुमार सैनी सहित अनेक विद्यालयों से आये हुए प्रधानाचार्य उपस्थित रहे l