बैठक आयोजित की

दीपक मिश्रा

 

ब्राम्हण फैडरेषन की राष्ट्रीय कार्यकारीणी की बैठक 7-8 अक्टूम्बर को उज्जैन में
देष के विभिन्न क्षेत्रो से 300 से अधिक पदाधिकारी पहुचेगें
——————————–
हरिद्वार/ ऑल इण्डिया ब्राम्हण फैडरेषन की राष्ट्रीय कार्यकारीणी की दो दिवसीय बैठक 7 व 8 अक्टूम्बर को महाकाल की नगरी उज्जैन के श्री महावीर जैन धर्मषाला, रंगमहल, छत्री चौक, गोपाल मन्दिर में होने जा रही हैं। फैडरेषन के राष्ट्रीय मीडिया प्रतिनिधि प्रदीप द्विवेदी एवं राष्ट्रीय सचिव संदीप शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय बैठक के दौरान ब्राम्हण समाज से सम्बद्व विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की जायेगी तथा फैडरेषन के कार्यक्रम व गतिविधियो की समीक्षा कर भावी कार्ययोजना तय की जायेगी। उन्होने बताया कि फैडरेषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति एवं राष्ट्रीय महामंत्री पण्डित पदमप्रकाष शर्मा के सानिध्यं में होने जा रही बैठक की व्यवस्थाओ को फैडरेषन की राष्ट्रीय कार्यकारीणी में मध्यप्रदेष से प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट के सी दवे, संगठन सचिव इं. सुरेष द्विवेदी, सचिव प्रमोद शर्मा तथा सर्व ब्राम्हण समाज के संस्थापक सदस्य प. देवेन्द्र शुक्ल आदि के नेतृत्व में फैडरेषन प्रतिनिधियो द्वारा की जा रही हैं। बैठक के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री पण्डित पदमप्रकाष शर्मा फैडरेषन प्रतिवेदन एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट केषवराव कोन्डापल्ली आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करेगें तथा भावी योजनाओ के प्रस्तावो की जानकारी देगें।
फैडरेषन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट के सी दवे एवं संगठन सचिव इं. सुरेष द्विवेदी ने बताया कि फैडरेषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति की अध्यक्षता में होने जा रहे उद्धाटन समारोह की मुख्यअतिथि गुर्जर गौड समाज के महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती माया राजेष त्रिवेदी एवं अति विषिष्ठ अतिथि स्वामी रंगनाथाचार्य महाराज रामानुजकोट, उज्जेन होगें। कार्यक्रम के विषेष अतिथि मध्यप्रदेष अधिकारी कर्मचारी कल्याण परिषद के अध्यक्ष रमेषचन्द्र शर्मा, महाकाल प्रबन्धन समिति उज्जेन के सदस्य प. राजेन्द्र शर्मा, फैडरेषन के राष्ट्रीय महामंत्री पण्डित पदमप्रकाष शर्मा, फैडरेषन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेषचन्द्र शर्मा, वरिष्ठ अभिभाषक प. जियालाल शर्मा, अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र चतुर्वेदी, राजस्थान ब्राम्हण महासभा के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एस डी शर्मा, आमेटा ब्राम्हण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौखेलाल मनावत, नार्मदीय ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष मनोज शर्मा एवं उज्जेन के वरिष्ठ समाजसेवी पार्षद प्रकाष शर्मा होगें।
फैडरेषन सचिव प्रमोद शर्मा तथा सर्व ब्राम्हण समाज के संस्थापक सदस्य प. देवेन्द्र शुक्ल ने बताया कि विभिन्न सत्रो में होने जा रही बैठक को लेकर आवष्यक तैयारीया व व्यवस्थाएं पूर्ण की जा रही हैं। इस सम्बन्ध में प्रदेष व क्षेत्र के प्रतिनिधियो की नियमित बैठक में व्यवस्थाओ को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। उन्होने बताया कि 16 राज्यो के 300 से अधिक पदाधिकारियो के आने की सूचना प्राप्त हुई तद्नुसार व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सभी आगन्तुको को कोरोना प्रोटोकाल के अनुरूप व्यवस्थाओ की पालना करने का आग्रह किया गया हैं। संगठन सचिव इं. सुरेष द्विवेदी ने बताया कि देषभर से आ रहे ब्राम्हण प्रतिनिधियो के उज्जेन महाकाल में दर्षन हेतु महाकाल प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर को आग्रह पत्र भेजकर 7 अक्टूम्बर को सांय दर्षन व्यवस्था करवाने का आग्रह किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *