दीपक मिश्रा
हरिद्वार-5 अक्टूबर स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर व्यक्ति शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक उन्नति कर सकता है। स्वच्छ वातावरण मन की तंरगों को सर्वाधिक प्रभावित करता है। जिससे व्यक्ति के स्वभाव मे प्रसन्नता एवं सकारात्मक चिंतन बढता है। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के छात्रों ने स्वछता पखवाडा के अन्तर्गत सिंहद्वार से लोक सेवा आयोग तक सडक किनारे स्वछता अभियान चलाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय तथा एन0सी0टी0ई0 द्वारा देश के शिक्षण संस्थान मे अध्ययनरत युवाओं तथा छात्रों के माध्यम से स्वछता अभियान को जनआन्दोलन के रूप मे चलाया जा रहा है। जिसमे स्वच्छता से आम जनजीवन पर होने वाले फायदों के प्रति जागरूकता बढ सके। विश्वविद्यालय मे स्वछता पखवाडे के तीसरे चरण मे एम0पी0एड0, बी0पी0एड0 तथा बी0पी0ई0एस0 के छात्रों ने परिसर से बाहर निकलकर स्वछता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया। विभाग प्रभारी डॉ0 शिवकुमार चौहान ने छात्रों को प्रेरित करते हुये कहॉ कि स्वच्छता कई मायनों मे व्यक्ति को लाभ पहुॅचाती है। स्वच्छता के प्रभाव से घरों के आस.पास, सड़कों, नालियों, पोखरों या जल स्रोतों आदि में वातावरण स्वच्छ रहता है। इससे रोगाणु नहीं पनपते हैंI अनेक संक्रामक रोग नहीं फैलते हैं, जल और वायु में शद्धता रहती है। इससे सभी के स्वास्थ्य का स्तर उत्तम बनता है
स्वच्छता मुहिम मे सह-संयोजक डॉ0 कपिल मिश्रा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। स्वच्छता अभियान मे डॉ0 अनुज कुमार, सुनील कुमार, अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र सिंह, मुनेश, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह तथा शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी उत्साह से भाग लिया।