दीपक मिश्रा
डॉक्टर हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में khadi दिवस पर एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा व अन्य विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय प्रांगण में एनसीसी प्रभारी सरीन कुमार के नेतृत्व में किया गया छात्र-छात्राओं द्वारा खादी के प्रचार प्रसार हेतु रैली का आयोजन भी किया गया रैली के पश्चात निबंध स्लोगन क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया छात्र-छात्राओं को खादी प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका राजेश्वरी बहुगुणा जागृति पंडित सुषमा शर्मा प्रियंका शर्मा ने निभाई प्रतियोगिता के बाद पक्ष छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरण भी किया गया इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी सरीन कुमार ने कहा कि khadiभारत की जान है khadi प्रतीक है कुटीर उद्योगों का हमारे ग्रामीण परिवेश का और भारत का कार्यक्रम का संचालन प्रवीण त्यागी ने किया इस अवसर पर अशोक कुमार दीपक मिश्रा नीरज कुमार राजेश ठाकुर आशीष आदि उपस्थित रहे एनसीसी 50 छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर भाग लिया जिनका नेतृत्व उदित प्रांशु हरिओम विकास गुंजन आदि ने किया