दीपक मिश्रा
हरिद्वार/ नगर निगम क्षेत्र के उत्तरी हरिद्वार और ज्वालापुर वार्डों से कूड़ा उठाने के लिए निजी कंपनी ने कार्य शुरू किया। ज्वालापुर स्थित गुघाल मंदिर परिसर से कूड़ा उठाने वाले वाहनों को मेयर अनिता शर्मा, विधायक मदन कौशिक और विधायक आदेश चौहान ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि वार्ड संख्या 1 से 9 और 32 से 53 में कूड़ा उठाने के लिए कंपनी के 12 वाहन लगाए गए हैं। जगह जगह से कूड़ा नहीं उठने की बहुत शिकायत आ रही थी जिसे संज्ञान में लेते हुए उक्त कदम उठाया गया है।
विधायक मदन कौशिक ने कहा कि नगर निगम द्वारा लिया गया निर्णय बहुत सराहनीय है। इससे काफी समस्या दूर हो जाएगी। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि रानीपुर विधानसभा का बहुत क्षेत्र नगर निगम में आता है जहां कूड़े की समस्या बनी हुई है। अब सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। इस अवसर पर एमएनए दयानंद सरस्वती, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पार्षद जफर अब्बासी, सोहेल कुरेशी , मन्नू रियाज, सद्दीक गाड़ा, तासीन अंसारी, हाजी शाहबुद्दीन, नेपाल सिंह, योगेंद्र सैनी, हितेश चौधरी, राजेंद्र कटारिया, सुनील पांडे, श्रीकांत शर्मा, आनंद नेगी, विकास कुमार, गंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, मोहित शर्मा, सुनील कुमार, प्रवीण मिश्रा, सचिन लूथिया, प्रदीप निगारे, मोनू विद्याकुल आदि उपस्थित थे।