दीपक मिश्रा
31 UK NCC उत्तराखंड हरिद्वार कैंप के चौथे दिवस में एनसीसी कैडेट्स को दो भागों में विभाजित कर पीटी परेड तथा ड्रिल परेड कराई गई उसके बाद लाइन एरिया की साफ सफाई CDTS द्वारा की गई पतंजलि नेचरोपैथी संस्थान में चलने वाले 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 10 में तत्पश्चात CDTS अलग-अलग समूह में विभाजित किया, फायरिंग तेज चल, .22 राइफल को खोलना, जोड़ना तथा साफ सफाई का तरीका, मैप रीडिंग, फील्ड सिग्नल ,फॉर्मेशन के अलावा कक्षा कक्ष में निर्णय क्षमता, सामाजिक एवं ग्रामीण विकास, प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदा, संप्रेषण कौशल आदि विषयों को पी स्टाफ एवं एनसीसी अफसर द्वारा CDTS को अभ्यास कराया गया आज एनसीसी ग्रुप के ग्रुप आज एनसीसी ग्रुप रुड़की के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एसएस नेगी द्वारा कैंप का भ्रमण किया गया । उन्हें कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।ग्रुप कमांडर ने CDTS SE जानकारी के संबंध में व्यक्तिगत वार्तालाप भी किया और CDTS को प्रोत्साहित किया कैंप कमांडेंट कर्नल विनय मल्होत्रा एवं एडम अफसर वीरेंद्र सिंह द्वारा ग्रुप कमांडर को लाइन एरिया ,KOTE ,MESS आदि का निरीक्षण कराया गया अतिथि व्याख्यान में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पंकज जैन द्वारा CDTS KO एड्स जागरूकता पर व्याख्यान दिया । सैन्य अधिकारियों के साथ एनसीसी अफसर कैप्टन सजवान, लेफ्टिनेंट पवन राजोरिया, लेफ्टिनेंट सरीन कुमार, द्वितीय अफसर आशीष कुमार, मालासी, कार्तिक, रमेश चंद आदि उपस्थित रहे।