दीपक मिश्रा
नगर पालिका द्वारा विकास की तेज रफ्तार में हाल ही में पूर्ण हुए 25 निर्माण कार्यों का पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा व भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने लोकार्पण कर नगर पालिका क्षेत्र की जनता को समर्पित किया l विभिन्न क्षेत्रों में हुए इन कार्यों मे वार्ड संख्या 12 में 5 सडके,7 में 4 सडके, वार्ड 13 में 5 सडके, वार्ड 8 में 2 सडके, वार्ड 5 में 2 सडके, वार्ड 11 में 2 सडके, वार्ड 6 मे 2 सडके, 9,10 मे एक-एक सड़क,7 व 13 मे नालियों व पुलियों तथा वार्ड 12 की पुलिया शामिल है पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हमने प्रत्येक वार्ड में कार्य किए हैं आज अनेक कार्यों का लोकार्पण क्षेत्र की जनता को समर्पित किया, यह कार्य बहुत कम समय में पूरे किए गए हैं इन कार्यों से निश्चित ही स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा मिली है l लोकार्पण के अवसर पर अनेक गणमान्य लोग व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।