दीपक मिश्रा
आज दिनांक 28-11-2023को दोपहर 11बजे अंतराष्ट्रीय गुर्जर महासभा के तत्वाधान में ठाकुर फार्म हाउस गणेशपुर रुड़की में चौधरी बालेश सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में गुर्जर समाज के उत्थान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान से आये कर्नल देवानंद गुर्जर राष्ट्रीय अध्यक्ष-अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महासभा , विशिष्ट अतिथि श्रीअहलकार सिंह नागर प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर महासभा उत्तर प्रदेश,तथा श्री कुंवरपाल सिंह जिलाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महासभा सहारनपुर,ने
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल देवानंद जी मैं कहा कि समाज में जागरूकता लाने के लिए एवं एकता लाने के लिए समय-समय पर एकत्रित होना आवश्यक है हमें अपनी एकता का परिचय देते हुए सामाजिक राजनीतिक चेतना को जागना होगा तथा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड के वन गुर्जर समुदाय को एस,टी की श्रेणी में रखे जाने की सरकार के सामने प्रस्ताव रखा जायेगा
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चौधरी बालेश सिंह गुर्जर ने कहा कि समाज को एकत्रित करना समय की जरूरत है शिक्षित एवं संगठित समाज के द्वारा ही सामाजिक उत्थान संभव है। उन्होंने कहा कि समाज में बालिका शिक्षा के माध्यम से दो परिवारों का उत्थान होता है। तथा कर्नल देवानंद गुर्जर की बात को बढ़ाते हुए गुर्जर समाज को विमुक्ति जाति में एवं वन गुर्जर समुदाय को एस,टी में रखने के लिए शासन,व सरकार से आग्रह किया जायेगा
कार्यक्रम में अरविंद चौधरी द्वारा कहा गया कि समय-समय पर समाज को एकत्रित करने के लिए हम सबको एक साथ आना होगा।
पवन तोमर द्वारा कहा गया कि राजनीतिक विचारधाराए अलग हो सकती हैं परंतु सामाजिक विषयों पर समाज एक साथ है और हम सबको सामाजिक संबंधों में मधुरता बनाए रखनी चाहिए।
चौ0भंवर सिंह द्वारा बताया गया कि समाज को भी विमुक्ति जाति के लिए पुनः प्रयास करने चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन तोमर शतपाल परमार नरेंद्र गुर्जर चौधरी किरण सिंह मास्टर यशपाल सिंह आर्य , डॉ रणजीत सिंह गोर्सी, वतन सिंह दरोगा महेंद्र सिंह पवार सुशील कुमार चौधरी संदीप चौधरी कालीचरण सिंह उमेश प्रधान सुधीर तोमर संजय सिंह उर्फ गुड्डू पूर्व पार्षद योगेश मुखिया ऋषि पाल सिंह भगवानपुर में करसिंह नगर तरुण पवार राजकुमार चौधरी प्रिंस कुमार श्रीकमरपाल नागर जिला अध्यक्ष सहारनपुर,श्रीआदित्य नागर प्रदीप पवार श्रीबृजपाल सिंह अध्यक्ष श्री सेठपाल परमार जीअरविंद चौधरी कपिल बिधूड़ी बीके चौधरी नृपेंन्द्र सिंह अंकित परमार कुलदीप तोमर पार्षद अंकित चौधरी पार्षद सुरेश नागर श्री धीरसिंह शास्त्री दीपक भाटी वन गुर्जर समाज से मो0रफीगुर्जर अमीर हमजा वनगुर्जर मओ0शफी वनगुर्जर उमेश प्रधान,,सतेन्द्र तोमर, शक्ति तोमर,शहजाद वनगुर्जर,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।