दीपक मिश्रा
*सेवानिवृत्त हो रहे सहायक सेनानायक के उत्तम स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र द्वारा दी गई भावभीनी विदाई*
आज दिनांक *30.11.2023* को सहायक सेनानायक आदरणीय श्री मोहन लाल के पुलिस विभाग से अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर सेवानिवृत्त विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम मे सर्वप्रथम उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती द्वारा सम्मान स्वरूप सहायक सेनानायक श्री मोहन लाल को पुष्पगुच्छ् भेट किया गया। संस्थान के एचडीआई श्री संदीप नेगी द्वारा सहायक सेनानायक के सम्पूर्ण सेवाकाल का परिचय देते हुए बताया गया कि आदरणीय श्री मोहन लाल द्वारा पुलिस विभाग मे अपनी 39 साल की सेवा दी गयी। उनके द्वारा अपनी सेवाएं विभिन्न संस्थानों,इकाईयो मे दी गयी। उनके द्वारा सम्पूर्ण सेवाकाल मे विभिन्न प्रशिक्षण किये गये तथा अपने अनुभव व ज्ञान के आधार पर उन्हीने हमारे संस्थान को विशेष योगदान दिया। उनके सराहनीय कार्यो के लिए वर्ष 2019 मे उन्हे सराहनीय सेवा सम्मान से भी नवाजा गया। सहायक सेनानायक आदरणीय श्री मोहन लाल द्वारा भी अपने सम्पूर्ण सेवाकाल के अनुभवों को सांझा किया गया तथा अपने जीवनकाल के लगभग चार दशक मे पाये गये सहयोग के लिए कृतज्ञता व्यक्त् की गयी। तथा संस्थान को भी धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर पर समस्त उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा भी सहायक सेनानायक द्वारा उत्तराखंड पुलिस को अपना योगदान तथा सेवा देने के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी गयी।
सेवानिवृत्त हो रहे आदरणीय श्री मोहन लाल को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड तथा उप महानिरीक्षक सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र द्वारा प्रदान प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गये तथा उनके स्वस्थ्य जीवन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
विदाई कार्यक्रम से पूर्व संस्थान द्वारा दिनांक 29.11.2023 को एक रात्री भोज का आयोजन भी किया गया। जिसमे अपर उ०नि० प्रशिक्षुओ एवं हे०का०(ना०पु०/पीएसी) प्रशिक्षुओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये। सांस्कृतिक संध्या मे सेनानायक 40वी० वाहिनी पीएसी श्री प्रदीप राय, उपसेनानायक श्री सुरजीत पवार,अन्तः कक्ष प्रभारी नि० संजय चौहान, नि० प्रीतम सिंह, एच डी आई संदीप नेगी, आरआई जी०आर०पी० बिपेन्द्र चौधरी, ए टी एस प्रभारी नीरज कुमार, समाजसेवक अमन गुप्ता, अपोलो डायग्नोसिस से प्रशांत कुमार, समर्पण सेवा समिति से दिनेश रावत व दिनेश पवार, छन मन चेरिटेबल ट्रस्ट फाउंडर बबिता योगाचार्य की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।