दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 19 जून। वैष्णवी डांस क्रिएशंस द्वारा विद्या विहार एकेडमी में आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप का सोमवार को समापन हो गया। समर कैंप में 70 बच्चो ने प्रतिभाग किया। कैंप के समापन पर बच्चों ने शानदार सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि विधायक आदेश चैहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, मेयर अनित शर्मा, योगाचार्य योगी रजनीश, विजेंद्र पालीवाल, शोभना पालीवाल, भागवताचार्य करुणेश मिश्र, नीरा कौशिक, मोहित विद्याकुल, अरूण कुमार पाठक, शिवम चैहान, पूनम, निशा अग्रवाल, अर्चना गुप्ता, रमा गुप्ता, गीता नेगी ने बच्चो की प्रस्तुति देख कर बच्चो को आशीर्वाद दिया। विद्या विहार एकेडमी के प्रबंधक विजेंद्र पालीवाल ने बच्चो एवं अभिभावकों को कला के महत्व से अवगत करया। योगाचार्य योगी रजनीश ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए जीवन में योग की उपयोगिता से अवगत कराया।