दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 15 दिसम्बर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित जिला सीनियर क्रिकेट लीग के अंतर्गत शुक्रवार को दो मैच खेले गए गए। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी में वीजी स्पोर्टस रूड़की एवं एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी रूड़की के बीच खेले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 34.3 ओवर में 156 रन बनाए। टीम की तरफ से चिराग सैनी ने 61 व शुभम पंडित ने 31 रन बनाए। एक्सीलेंस की तरफ से मौहम्मद कैफ ने 4, अजुर्न व शाहनवाज ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक्सीलेंस की पूरी टीम 150 रन ही बना सकी और वीजी स्पोर्टस ने 6 रन से मैच जीत लिया। एक्सीलेंस की तरफ से मोहसिन अली ने 43, सलमान ने 25 रन बनाए। वीजी स्पोर्टस की तरफ गेंदबाजी में अंकित कुमार और वैभव सैनी ने 3-3 व सादिक ने 2 लिए। तीन विकेट लेने वाले वीजी स्पोर्टस के गेंदबाजी अंकित कुमार को मैन आॅफ द मैच चुना गया।
वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर एचसीसी और रूड़की राॅयल के बीच खेले गए दूसरे मैच में टाॅस जीतकर एचसीसी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करते हुए एचसीसी की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट पर 286 रन बनाए। जिसमें अंशुल सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों पर 76 रन बनाए। मोहन भट्ट ने 34 गेंदों पर 74 रन बनाए। तुषार ने 64, जागृत ने 31 रन बनाए। रूड़की राॅयल की तरफ से तरूण पुरी ने 2, तालिब व अभिषेक ने 1-1 विकेट लिया। 287 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूड़की राॅयल का कोई भी बल्लेबाज एचसीसी की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया और पूरी टीम 96 रन ही बना सकी। एचसीसी ने 190 रन से मैच जीत लिया। एचसीसी की तरफ से शुभम ने 3, जागृत व विशाल ने 2-2 विकेट लिए। 34 गेंदों पर शानदार 74 रन बनाने वाले एचसीसी के बल्लेबाज मोहन भट्ट को मैन आॅफ द मैच चुना गया।
मैचों में अंपायरिंग राहुल गुप्ता, योगेश, स्वतंत्र व शाहनवाज ने की। स्कोरिंग अश्विनी मौर्य व देव सेठी ने की।