निर्दोषों पर दर्ज मुकद्मे वापस लिए जाएं, पीड़ितों को मिले न्याय दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा-मुकेश कुमार

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार, 20 जून। उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि बेलड़ा प्रकरण में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। निर्दोषों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी। राज्य अतिथी गृह डाम कोठी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि उन्होंने बेलड़ा का दौरा किया है। दलित समाज की और से जो तहरीर पुलिस को दी गयी थी। उस पर उन्होंने एसएसपी को जांच कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पक्ष की और से मुकद्मा लिखा गया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में जो भी दोषी होगा। उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन जो निर्दोष हैं उनके ऊपर भी कोई कार्रवाई नहीं होगी। यदि इसमें पुलिस प्रशासन व प्रशासन की भी कोई कमी सामने आती है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई के लिए संस्तुति की जाएगी। उन्होंने गांव छोड़कर गए लोगों से वापस लौटने की अपील करते हुए कहा कि सरकार, मुख्यमंत्री और आयोग पीड़ितों के साथ है। किसी भी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी। पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में निर्दोषों के खिलाफ दर्ज मुकद्मे वापस लेने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के साथ पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के प्रयास भी कर रहा है। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री जगजीवन राम ने कहा कि राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार बेलड़ा प्रकरण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्य के पुलिस अधिकारियों से लगातार वार्ता कर रहे हैं। निश्चित रूप से पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा। दलित समाज के लोगों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री बेलड़ा प्रकरण में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। आयोग के सदस्य श्यामल कुमार व रोहित कुमार ने कहा कि सर्वसमाज एकजुट होकर पीड़ितों को न्याय दिलाने में प्रयासरत है। बेलड़ा में असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि लगातार राज्य अनुसूचित जाति आयोग पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए है। भंवर सिंह, राजेंद्र श्रमिक व तीर्थपाल रवि ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति नहीं होनी चाहिए। दलित समाज का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की। इस दौरान पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, जगजीवन राम, भंवर सिंह, राजेंद्र श्रमिक, मास्टर मोदीमल, राजदीप मेनवाल, विजयपाल, जोगेंद्र कुमार, रफलपाल आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *