दीपक मिश्रा
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विधानसभा रानीपुर में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कार्यकर्ताओं संग शिवालिक नगर शिव मंदिर समिति के तत्वावधान में तथा बहादराबाद मंडल के हरीलोक कॉलोनी स्थित पार्क में योग किया। योग शिविर में विधायक आदेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को पूरे विश्व में नई पहचान मिली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व भर में योग के प्रचार-प्रसार के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है।उनके प्रयासों से विश्व भर में योग को अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मन मस्तिष्क के लिए योग बहुत आवश्यक है। योग एक इंसान को दूसरे इंसान से और जीव को जीव से जोड़ता है साथ ही मन मस्तिष्क की बाधाओं को दूर करता है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बहादराबाद नागेंद्र राणा,मंडल अध्यक्ष चौक बाजार मोहित शर्मा,जिला मंत्री रजनी वर्मा, महामंत्री संजय मेहता,संदीप राठी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष चित्रा शर्मा, पार्षद रजनी कांत शुक्ला,विनीत चौहान,विपिन शर्मा, शिवालिकनगर नगरपालिका सभासद अशोक मेहता,अजय मलिक,शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष एके माथुर,वृंदावन बिहारी सहित ए.एन उपाध्याय,पंकज चौहान,गगन उपाध्याय,अंकुर पालीवाल,आलोक चौहान,मंजू नौटियाल,रविंद्र कुमार, विनोद शर्मा,शशिभूषण पांडे,मोहन लाल शर्मा,हरिनाम कटियार,अमित कौशिक,पवन चौहान,कपिल मेहता, ओपी शर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
भवदीय
अतुल वशिष्ठ
(मीडिया प्रभारी विधायक रानीपुर)