नशे की लत व्यक्ति के चेहरे पर झलकती है।

दीपक मिश्रा

 

हरिद्वार-20 जून नशा व्यक्ति के मस्तिष्क एवं व्यवहार को सबसे अधिक प्रभावित करता है। नशे की लत व्यक्ति के चेहरे पर झलकती है। नशा करने वाले व्यक्ति की बुद्वि और सामाजिक प्रतिष्ठा कभी सम्मानजनक नही हो सकती। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग मे समाज मे बढते नशे के विरूद्व जागरूकता अभियान का शुभारम्भ दीप-प्रज्ज्वलित एवं स्वस्तिवाचन के साथ आरम्भ हुआ। कुलपति प्रो0 सोमदेव शतांशु ने कहाॅ कि नशा केवल व्यक्ति की संस्कृति एवं स्वभाव को ही प्रभावित नही करता अपितु परिवार के वातावरण एवं मान-प्रतिष्ठा को भी नष्ट करक ता है। नशे से बचने के लिए संगति एवं इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होने युवाओं का आहवान किया की दृढ-इच्छा शक्ति एवं संकल्प से नशे से बचाव संभव है। मुख्य-वक्ता एवं गुरूकुल राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज के प्रो0 उत्तम कुमार शर्मा ने नशे के प्रति जागरूकता को आज की सबसे बढी प्रासंगिता एवं आवश्यकता बताते हुये कहाॅ कि व्यवसायिकरण के बढते चलन ने युवाओं मे नशे की प्रवृत्ति को बढाने मे अहम भूमिका निभाई है। समाज मे अंधविश्वास की तरह ही नशे की लत अधिक होने का एक कारण जागरूकता का अभाव भी हैं। संकायाध्यक्ष प्रो0 सुरेन्द्र कुमार ने कहाॅ कि नशे के सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनो पक्ष समाज मे उपलब्ध है। यह व्यक्ति की इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है वह किसका चुनाव करता है। डाॅ0 बबलू वेदालंकार ने समाज की पृष्ठभूमि मे युवाओं के कृत संकल्प एवं जागरूकता अभियान से नशे की सामाजिक बुराई पर विजय प्राप्त कर सकते है। युवाओं की भागीदारी इस दिशा मे मील का पत्थर सिद्व हो सकती है। आयोजन सचिव डाॅ0 शिवकुमार चैहान ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये नशा मुक्ति के उपायों विचार मंथन किया। जी-20 प्रेजीडेंसी कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य वक्ताओं को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रो0 कर्मजीत भाटिया, सुनील पंवार, डाॅ0 अजेन्द्र कुमार, डाॅ0 हरेन्द्र कुमार, डाॅ0 अजय मलिक, डाॅ0 कपिल मिश्रा, डाॅ0 अनुज कुमार, डाॅ0 धर्मेन्द्र बालियान, डाॅ0 राजीव शर्मा, सुनील कुमार, दुष्यन्त सिंह राणा, धर्मेन्द्र बिष्ट, उमाशंकर, हेमन्त नेगी, अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र सिंह, मुनेश, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह, तथा एम0पी0एड0 व बी0पी0एड0 के प्रशिक्षु उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन सह-संयोजक कुलभूषण शर्मा द्वारा ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *