दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 22 जून। बामसेफ के आफसूट संगठन बहुजन क्रांति मोर्चा एवं अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बेलड़ा प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी अत्यंत पिछड़ी अनुसूचित जाति जागृति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि पंकज की मौत के बाद हुई मारपीट की घटनाओं के वीडियो फुटेज में दिखायी दे रही गांव के दबंग लोगों के साथ कुछ पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की भी जांच की जानी चाहिए। इस गंभीर घटना से मूलनिवासी बहुजन समाज में भारी आक्रोश उत्पन्न है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मृतक पंकज के परिवार को एक करोड़ रूपए मुआवजा, उसकी पत्नि को सरकारी नौकरी, परिवार को सुरक्षा एवं अन्य सभी पीड़ितों को दस-दस लाख रूपए मुआवजा, पीड़ितों पर दर्ज मुकद्मे वापस लिए जाएं तथा वीडियो फुटेज के आधार पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया जाए और पूरे मामले की सीबीआई जांच करायी जाए। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पीड़ितों को न्याय नहीं दिलाया गया तो बहुजन समाज के जागरूक एवं प्रबुद्ध व्यक्तियों के नेतृत्व में मूलनिवासी बहुजन समाज जल्द ही एक महापंचायत करेगा। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा के प्रदेश संयोजक पास्टर सुरेंद्र कुमार, बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक सरोज पाल सिंह, सहसंयोजक जितेन्द्र तेश्वर, पास्टर राहुल, सेवा निवृत्त प्रिंसिपल फूल सिंह, नत्थू सिंह, अतर सिंह, भानपाल सिंह रवि, नानक चंद पीवाल, पूर्व प्रिंसिपल मास्टर जगदीश, पास्टर धर्मेंद्र, सुनील कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी शिवकुमार तेश्वर, प्रवीण तेश्वर, संजय पारचा, बलराम चैटाला, लवकेश चंचल, दीपक तेश्वर, प्रमोद बिरला, किशोर कुमार, प्रवीण कुमार, सुनील आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
फोटो नं.6-ज्ञापन देने से पूर्व प्रदर्शन करते बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ता