24 जनवरी को प्रदेश स्तरीय शक्ति वंदन कार्यशाला का आयोजन


दीपक मिश्रा

जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर आगामी 24 जनवरी को प्रदेश महिला मोर्चा की शक्ति वंदन कार्यशाला के निमित्त तैयारी बैठक आयोजित की गईl
जिसमें हरिद्वार लोकसभा के नवनियुक्त लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार एवं लोकसभा संयोजक डॉ जयपाल सिंह चौहान का प्रथम बार कार्यालय आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर भव्य स्वागत किया गया।
लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि आगामी 24 जनवरी को प्रदेश स्तरीय शक्ति वंदन कार्यशाला का आयोजन निष्काम सेवा ट्रस्ट में होने जा रहा है।
जिसमें प्रदेशभर से महिला शक्ति पहुंचकर इस कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगी।
तत्पश्चात बूथ स्तर तक महिलाओं के बीच जाकर सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए चलाए जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का काम करेंगी।
इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने निमित्त कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई।
बैठक का समापन जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करना है
इस अवसर पर NGO प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विजय भट्ट, लोकसभा विस्तारक राजेंद्र व्यास, प्रदेश महिला मोर्चा महामंत्री गीता रावत, अनु कक्कड़, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनामिका शर्मा, आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, अनिल अरोड़ा, लव शर्मा, रश्मि चौहान, रजनी वर्मा, आभा शर्मा, रंजना चतुर्वेदी, शीतल पुंडीर, प्रीति गुप्ता, मोहित वर्मा, नकली राम सैनी, सचिन शर्मा, राजेश शर्मा, तरुण नायर, हीरा सिंह बिष्ट, कैलाश भंडारी, पूनम माखन, छवि पंत, रीना तोमर, चित्रा शर्मा, मृदुला शास्त्री आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *