निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया

दीपक मिश्रा

 

आज इ एम ए के प्रदेश कार्यालय कैम्पस राजकीय इंटर कालेज के सामने शिमला बाईपास रोड मेहूवाला माफी देहरादून में इ एम ए इंडिया तथा बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर हरिद्वार के सौजन्य से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया । नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ इ एम ए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश संयोजक डा के पी एस चौहान ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर डॉ चौहान ने कहा कि नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविरो के माध्यम से की गई रोगी सेवा ही समाज की सबसे बड़ी सेवा है। स्वास्थ्य जांच शिविर में 172 रोगियों के सम्पूर्ण शरीर की जांच विदेशी एडवांस टेक्नोलॉजी मशीन के द्वारा आइरिस एनालाइसिस के माध्यम से फ्री की गई। शिविर में जांच के दौरान लीवर, गुर्दा, पित्ताशय,आंत्र से सम्बंधित रोग, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, न्युट्रीशनल डैफिसिएंसी, हार्मोनल इम्बैलेंसी, एनीमिया,पथरी,रसोली, टयूमर, रेस्पाइरेटरी डिसओडर के रोगी अधिकता में पाये गये।
स्वास्थ्य जांच शिविर में आइरिडोलोजिस्ट डॉ वी एल अल्खनिया, एन एस ताकुली, डॉ ऋचा आर्य, डॉ मुकेश चौहान, डॉ गोपी कृष्ण, डॉ एम एस कश्यप, डा सी पी रतुडी , डॉ एस के दिवेदी, मंजुला होलकर, लक्ष्मी कुशवाहा,शिवांकी कल्याण, रूद्राक्षी आर्य ने अपनी सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *