शिवसेना संविधान के हिसाब से ही चलेगा संगठन देवेंद्र प्रजापति

दीपक मिश्रा 

 

*शिवसेना संविधान के हिसाब से ही चलेगा संगठन देवेंद्र प्रजापति* आज दिनांक 8 3 2024 में शिवसेना प्रदेश कैंप कार्यालय जगदीशपुर हरिद्वार में शिवसेना जिला प्रमुख हरिद्वार लखन सिंह द्वारा प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति की सहमति से रानीपुर विधानसभा प्रमुख के पद पर परिवर्तन करते हुए प्रवीण कुमार बढला पुत्र श्री बिहारी लाल बढला निवासी दुर्गा विहार राजलोक कॉलोनी हरिद्वार कौ नियुक्त किया नवनियुक्त प्रवीण बढला जी के साथ आए तर्जनों लोगों ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से गजेंद्र चौधरी निर्देश मौर्य अभिषेक मित्तल अमित धवन सोनू कनौजिया आदि लोगों शामिल रहे बाटला जी के साथ आए सभी शिवसैनिकों का शिवसेना का पका पहनकर भव्य स्वागत किया गया वह मुंह मीठा कराकर सभी को शिवसेना में शामिल होने की बधाई दी इस मौके पर उत्तराखंड प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने शिवसेना संविधान अनुसार संगठन को चलाने के विषय में सभी को आग्रह किया वह बाला साहब की नीतियों को माननीय शिवसेना पेंट प्रमुख एकनाथ शिंदे साहब के आशीर्वाद से अपने प्रमुख के नेतृत्व में संगठन को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *