विभाग के अधिकारियों को पुल या रपटा बनाने के निर्देश दिए।

दीपक मिश्रा 

 

हरिद्वार/ पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश में रपटा बहने से डेरा कराल के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मौके पर विधायक को बुलाकर समस्याओं से अवगत कराया। बुधवार को स्थानीय विधायक रवि बहादुर और सिंचाई विभाग के जेई ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त रपटे और नहर का निरीक्षण किया जिसके बाद आपदा प्रबंधन, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पुल या रपटा बनाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में नहर का रपटा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण आसपास के गांव से संपर्क टूट गया। नहर पर पुल होने से परेशानी दूर होगी। डेरा कराल से सुभाषगद, दिनारपुर, अलावलपुर, गढ़ी संघीपुर, मुबारकपुर आदि गांव जाने का सबसे छोटा रास्ता है। कई बार अधिकारियों को पुल और रपटे के लिए कहा गया लेकिन कुछ नहीं हो रहा। बच्चों को भी स्कूल आदि जाने में परेशानी हो रही है। जल्द से जल्द रपटा या पुल निर्माण होना चाहिए। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि अधिकारियों से वार्ता हो गई है और जल्द ही इस पर कार्य शुरू होगा। पुल या रपटा नहीं होने से ग्रामीणों की परेशानी बहुत है। अधिकारियों को भी इनकी परेशानी को समझते हुए पुल बनाना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान खलील अहमद, उप प्रधान सुभाषगढ़ गौरव शर्मा, जिला पंचायत सदस्य गढ़ नदीम अली, जेई योगेंद्र सिंह रावत, सतनाम सिंह, बलविंदर सिंह, मलकीत सिंह, जितेंद्र सिंह, रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *