डा.राजेंद्र पाराशर बने सपा युव जनसभा के प्रदेश प्रभारी

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार, 11 मार्च। रूद्रपुर में संपन्न हुई समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष डा.राजेंद्र पाराशर को समाजवादी युव जनसभा का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया है। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ नेताओं ने डा.राजेंद्र पाराशर को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए डा.राजेंद्र पराशर ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए पार्टी को मजबूत करने में योगदान देंगे। डा.राजेंद्र पाराशर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल के नेतृत्व में उत्तराखंड में सपा लगातार मजबूत हो रही है। लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को उत्तराखंड की पांचों सीटें जिताने के लिए पूरी पार्टी एकजुट होकर काम करेगी। स्वागत करने वालों में महंत शुभम गिरी, चंद्रशेखर यादव, आशीष यादव, लवदत्ता, श्रवण शंखधर, महेंद्र यादव, महीपाल चैधरी, कपिल जौनसार, राजा सिंह, नईम अहमद, महावीर सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *