दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 19 अप्रैल। पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने भगवान दास संस्कृत महाविद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। साथ ही सभी से मतदान में भाग लेने की अपील की। मतदान कौशिक ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा उत्तराखंड की पांचों सीट सहित पूरे देश में 400 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।