प्रिया कुमारी ने किया विद्यालय टॉप

दीपक मिश्रा

 

वर्ष 2023-24 पी0बी0 म्युनिसिपल इंटर कॉलेज हरिद्वार का परीक्षाफल
प्रिया कुमारी ने किया विद्यालय टॉप
आज उत्तराखंड बोर्ड एवं परिषदीय परीक्षा 2023-24 का इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल का परीक्षाफल घोषित हुआ । भल्ला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल द्वारा बताया गया कि इंटरमीडिएट में विद्यालय के वाणिज्य वर्ग की छात्रा प्रिया कुमारी ने विद्यालय में टॉप किया है। प्रिया ने कुल 500 में से 409 अर्थात 81.8 % अंक प्राप्त किए हैं।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इंटरमीडिएट में तीनों वर्गों अर्थात कला, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्गों के कुल 103 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें से 86 छात्र/ छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, इनमें कुल 35 ने प्रथम,50 ने द्वितीय व 01ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की है। इनमें से विद्यालय में वर्ग वार प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान निम्न छात्राओं ने प्राप्त किया है।
कला वर्ग – प्रथम श्रेणी शगुन राणा 389/ 500 =77.8% ,द्वितीय स्थान रिकी सैनी 371/500=74.2% तृतीय स्थान अभिषेक 362/500=72.4%,
वैज्ञानिक वर्ग — प्रथम स्थान लव दीक्षित 340/500= 68.0%, द्वितीय स्थान मुस्कान 332/500 =66.4% ,तृतीय स्थान 324/ 500 =64.8% ,
वाणिज्य वर्ग –
प्रथम स्थान प्रिया कुमारी- 409/500- 81.8% द्वितीय स्थान वंश धीमान 386/ 500 -77%.2% , तृतीय स्थान वंशिका 385/ 500 -77.0%।
विद्यालय का इंटरमीडिएट का संपूर्ण परीक्षा फल तथा टॉपर्स निम्नवत रहे। प्रथम स्थान प्रिया कुमारी 409/500= 81.8%, द्वितीय स्थान -शगुन राणा 389/500=77.8%, तृतीय स्थान -वंशिका 386/500 77.2%।
इंटरमीडिएट का विद्यालय का का कुल परीक्षाफल=83.49%
रहा है।
विद्यालय का हाई स्कूल परीक्षा फल= 75.80%रहा है।
जिसमें प्रथम स्थान निहाल गुप्ता- 384/500=76.8% ,द्वितीय स्थान अभिषेक- 369/500=73.8% , तृतीय स्थान मुकेश – 361/ 500 =72.2% रहा हैं। हाई स्कूल में कुल 62 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें से 47 ने परीक्षा उत्तीर्ण की हैं विद्यालय में प्रथम श्रेणी में06 में, द्वितीय 27 तृतीय श्रेणी में 14 ने परीक्षा उत्तीर्ण की हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल ने समस्त छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण होने एवं सम्मानजनक स्थान प्राप्त करने पर एवं सभी संबंधित शिक्षकों को बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी । प्रधानाचार्य ने बताया सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा एवं सम्मान पत्र दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *