गोष्ठी का आयोजन किया गया

दीपक मिश्रा

 

चेतन ज्योति आश्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व में संगीत चिकित्सा के प्रचार, प्रसार एवं विकास हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में समाज के प्रतिष्ठित एवं सम्मानित संत एवं प्रतिभाशाली व्यक्ति उपस्थित रहे

इस गोष्ठी में भारत की प्रमुख संगीत चिकित्सक एवं गोष्ठी की मुख्य वक्ता तथा अनहद नाद की अध्यक्ष डॉ ममता पंत को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जिन्होंने संगीत चिकित्सा के बारे में बताते हुए मानसिक रोगों में भारतीय शास्त्रीय संगीत द्वारा होने वाले लाभ को बताया। डॉ ममता पंत ने बताया कि आधुनिक जीवनशैली के कारण तनाव, नशा, अवसाद, माइग्रेन, अनिद्रा तथा अन्य मनोदैहिक रोगों को विभिन्न रागों के द्वारा नियंत्रित करने में सहायता प्रदान की जा सकती है। प्राकृतिक चिकित्सक मंजू जगेरिया, योग आचार्य अंकित तिवारी तथा प्रसिद्ध समाज सेविका अर्चना पांडे द्वारा मनो दैहिक रोगों के समाज पर पड़ रहे दुष्प्रभाव पर विचार प्रकट किए गए।

इस विषय मे चर्चा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मण्डल संजीव चौधरी ने यह प्रस्ताव रखा कि दस अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में एक आयोजन किया जाएगा जिसमे संगीत चिकित्सा के साथ साथ योग और आर्युवेदिक व पंचक्रमा की जानकारी भी दी जाएगी चौधरी ने कहा की आज के तनाव के दोर में संगीत चिकित्सा बहुत ही लाभकारी है और इसको सभी को लेना चाहिए और सीखना चाहिए

संगीत चिकित्सा की सराहना करते हुए स्वामी ऋषिश्व्रानन्द ने कहा की आज के परिवेश मे मानव ने अपने आप को तनाव की चपेट मे सिमटा लिया है ऐसे मे संगीत चिकित्सा बहुत ही ज़रूरी हो गई है ऐसे में डॉ ममता पंत व समाज सेवी संजीव चौधरी का प्रयास बहुत ही महान है और उत्तराखंड मे इसके लिए हम सभी को मिलकर साथ देना होगा

गोष्ठी मे मुख्य रूप से पंचक्रमा विशेषज्ञ मंजु जागेरिया योगाचार्य अंकित जोशी योगी रजनीश आदि अनेक विशेषज्ञ उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *