दीपक मिश्रा
आज महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर निगम परिसर में प्रदर्शन कर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया गया , प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि बाजारों में कूड़े के ढेर लगे हैं जिसके कारण आमजन व तीर्थ यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, सफाई कर्मचारियों की भर्ती में महिला कर्मचारियों को भर्ती किया जाये,
प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर व वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह ने कहा कि नगर निगम में वर्षों से कार्यरत सफाई कर्मचारी,ड्राइवर, लाईन मैन, अनुचर जो संविदा कार्मिक है उनको नियमित करने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाये,
पार्षद राजीव भार्गव व पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि पूरे शहर की सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है, पहली बारिश में ही जलभराव से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जो भी छोटे बड़े नाले टेंडर होने से रह गए हैं उनकी युद्ध स्तर पर सफाई कराई जाए,
पार्षद सुहैल कुरैशी व पार्षद उदयवीर सिंह ने कहा कि मानसून सर पर है लेकिन नालों की सफाई व्यवस्था पूरी नहीं हो पाई है जिसके कारण पूरे शहर को जलभराव से जूझना पड़ रहा है,
नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान व वरिष्ठ नेता नईम कुरैशी ने कहा कि पूरे ज्वालापुर में पिछले कई दिनों से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिसको जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाया जाए अन्यथा हम बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे,
मोती बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष आशुतोष वर्मा, महामंत्री माधव बेदी व कोषाध्यक्ष मोहित गर्ग ने भी मोती बाजार, बड़ी सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की,
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से बी. एस तेजियान, अशोक उपाध्याय,ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल, शुभम जोशी, राकेश गुप्ता, पार्षद रियाज अंसारी, पुनीत कुमार, तहसीन अंसारी, शौकत उर्फ चीचू,रिषभ अरोड़ा, प्रवीण वाल्मीकि, समर्थ अग्रवाल, एश्वर्य पंत, रीतू, पूजा, रेखा, बालेश, रीना, राखी, सीमा, सोनिया, सुनीता, बरखा बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही।