दीपक मिश्रा
*समाजसेवी स्व. नीरज मलिक जन्मदिवस स्मृति*
*मुस्कान फाउण्डेशन के रक्तदान शिविर में 47 ने किया रक्तदान*
हरिद्वार। समाज सेवी मुस्कान फाऊंडेशन, हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष स्व. नीरज मलिक के जन्म दिवस के अवसर पर संस्था ने आज स्थानीय मेला चिकित्सालय के राजकीय रक्तकोष में एक ऐच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिसमें 47 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
इस अवसर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती नेहा मालिक ने नीरज जी की सेवाओं को याद करते हुए कहा कि, “मलिक जी हमेशा ही दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते थे। उनके उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ही इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। हमारी संस्था उनके दिखाए गये समाज सेवा के इस मार्ग पर निरन्तर चलती रहेगी।” संस्था अध्यक्ष ने सभी रक्तदानियों, सहयोगियों, विशेषकर मेला अस्पताल और तकनीकी मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया। यू.पी.इ.एस. कालेज के इन्टर्न अनन्या जोशी, रश्मि वर्मा, वैष्णव अग्रवाल, हर्षित रावल, प्रिंस सिंहानिया, अक्ष चौहान, प्रतिष्ठा वरांग आदि की भूमिका शिविर में प्रमुख रही। शिविर के आयोजन में सीनियर पैथोलाजिस्ट डा. रवीन्द्र चौहान की विशेष भूमिका रही, जबकि, रजनी चौधरी, रैना नय्यर, नरेन्द्र पाल चौहान, उमेश सैनी, हरीश सेमवाक, वर्णिक चौधरी, दिनेश लखेड़ा व विनोद चमोली ने भी सराहनीय योगदान दिया। संस्था की ओर से शिविर में हिमांशु, पुष्पराज पांडे, राजीव गुप्ता, प्रवीण सैनी, श्याम सिसोदिया, अशोक जुनेजा व जाॅली मलिक ने भी रक्तदान किया।
मुस्कान फाउण्डेशन की ओर से अध्यक्षा नेहा मलिक, जाॅली मलिक, ज्योत्सना महरोत्रा, रनू अरोड़ा, कुलदीप बग्गा, सिमरन बग्गा, चेतना पथ के संपादक, अरुण कुमार पाठक, डा. राधिका नागरथ, मनीषा सूरी, तुषार गुप्ता, विवेक मोंगा व अनिल अरोड़ा शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।