दीपक मिश्रा
राजकीय उ0 माध्यमिक विद्यालय सहदेवपुर हरिद्वार में आज सर्व सहमति से PTA अध्यक्ष तथा SMC अध्यक्ष का चयन किया गया
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री तरुण कुमार शर्मा जी ने बताया कि पीटीए अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार तथा एसएमसी अध्यक्षा श्रीमती सरस्वती पाल को चयनित किया गया, सहायक अध्यापक राजेश कुमार सैनी को PTA सचिव बनाया गया, एसएमसी देखरेख का जिम्मा अध्यापक दिनेश वर्मा जी को दिया गया, आज की सभा के अध्यक्ष श्री किशोरी सिंह जी रहे, बैठक में श्री विपिन कुमार बंसल श्री प्रमोद सिंह श्री राजेंद्र सिंह, कुमारी तरुणा धीमान, ग्राम प्रधान श्री मंजीत सिंह चंद्रपाल मुनीश सहगल गणेश सैनी माया देवी मनीषा अमृता राजीव कुमार अपने सभी उपस्थित रहे बैठक में ही बोर्ड परीक्षा तथा गृह परीक्षा में टॉप स्थान वाले दो दो बच्चों को सम्मानित किया गया