धर्मजागरण विभाग द्वारा सुरेश्वरि मंदिर परिसर में धार्मिक यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया

दीपक मिश्रा 

 

हरिद्वार। उत्तराखंड धर्मजागरण विभाग द्वारा सुरेश्वरि मंदिर परिसर में धार्मिक यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया।धार्मिक यात्रा कार्यक्रम में पिछले दिनों विकासनगर के मौलवी मुफ़्ती आदिल द्वारा गढ़मीरपुर के एक परिवार को धर्मान्तरित करने पर सख्त कार्यवाही की मांग हरिद्वार पुलिस से की गई। साथ ही मुफ़्ती द्वारा धर्मान्तरित किये गए व्यक्ति चरण सिंह की घर वापसी की गई। धर्मजागरण विभाग के विभाग संयोजक पदम गिरि ने कहा कि हिन्दू समाज के गरीब लोगों को धन और जमीन का लालच देकर धर्मान्तरित करने का षड्यंत्र उत्तराखंड में चल रहा है,जिसे यहां का हिन्दू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज हुए इतने दिन बीत गए अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं,पुलिस अब तक मौलवी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।उन्होंने कहा कि मुफ़्ती को इस मामले में जल्द गिरफ्तार न किया गया तो हिन्दू संगठन आंदोलन को बाध्य होंगे। धर्म जागरण विभाग के प्रांत सह संयोजक डॉ राहुल उपाध्याय ने कहा कि हम लोगों की सक्रियता इस मामले में नहीं होती तो इसका पता ही नहीं चलता। ऐसे षड्यंत्रों को पहचान कर इसकी शिकायत तत्काल होनी चाहिए,उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में हीलाहवाली कर रही है,अभी तक पुलिस पीड़ित पक्ष को ही बार बार थाने बुलाकर परेशान कर रही है जबकि षडयंत्र कर धर्मान्तरित करने वाले मौलवी का इतने दिन बीत जाने के बाद भी कुछ अता पता नहीं है। डॉ राहुल ने मौलवी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की । धर्म जागरण विभाग की यात्रा में आये हुए सभी कार्यकर्ताओं ने इस पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस अवसर पर धर्मान्तरित किये गए चरण सिंह ने मौलवी द्वारा कैसे उसे फंसाया गया इस बात को सभी से उसने बताया। सुरेश्वरि मंदिर के प्रबंधक एवं पुजारी ने चरण सिंह के परिवार का सम्मान कर माता की चुनरी भी भेंट की। फूल मालाओं से स्वागत कर धर्म जागरण विभाग संयोजक पदम गिरि ने चरण सिंह की हर पर प्रकार से मदद करने की बात की।इस अवसर पर रुड़की से आये हुए धर्म जागरण विभाग के पचास से अधिक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *