प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर सनातन परंपरांएं और मजबूत होंगी-मुखिया महंत दुर्गादास

दीपक मिश्रा

हरिद्वार, 2 जून। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के मुखिया महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सनातन परंपराएं और मजबूत होंगी। देश खुशहाल होगा। भारत विश्व गुरू बनकर पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा। मुखिया महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि देश के लिए सबकुछ समर्पित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण संभव हुआ। पांच सौ वर्षो से हिंदू समाज को अयोध्या में राम मंदिर की प्रतीक्षा थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से इस प्रतीक्षा का अंत हुआ और रामलला दिव्य मंदिर में विराजमान हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत महापुरूषों का बेहद आदर करते हैं और उनकी केदारनाथ धाम के प्रति अटूट आस्था है। भगवान केदारनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से भाजपा प्रचण्ड बहुमत हासिल करेगी और देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व प्राप्त होगा। कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज ने कहा कि पूरा देश चार जून को होने वाली मतगणना की प्रतीक्षा कर रहा है। संत महापुरूषों के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार प्रचण्ड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित राष्ट्र बनेगा। अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। विश्व में भारत का मान और बढ़ेगा। महंत गोविंददास, महंत जयेंद्र मुनि, महंत प्रेमदास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चमत्कारी संत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई बुलंदियों को प्राप्त करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *