अत्याधुनिक चिकत्सा पद्धति से होगा दांतो का इलाज

दीपक मिश्रा 

 

प्रसिद्ध रूड़की डेंटल इम्प्लांट सेंटर अब हरिद्वार में भी
अत्याधुनिक चिकत्सा पद्धति से होगा दांतो का इलाज
हरिद्वार। दांतो की चिकत्सा अब हरिद्वार में आधुनिक तकनीक से होगी। दर्द रहित एवं कम समय में रोगी  इलाज करा सकते हैँ। रूड़की के जाने माने दंत चिकत्सक डॉ. रस्तोगी यहाँ मरीजों का इलाज करेंगे।
रानीपुर मोड़ के नजदीक रूड़की डेंटल इम्प्लांट सेंटर की शाखा का शुभारम्भ पूर्व मेयर मनोज गर्ग एवं महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विश्वेश्वर पुरी डॉक्टर बाबा ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर डॉ. बाबा ने कहा की डॉ. प्रदीप रस्तोगी एवं डॉ. प्रियंक रस्तोगी का डेंटल ट्रीटमेंट में एक लम्बा अनुभव है। डॉ. रस्तोगी का रूड़की स्थित डेंटल सेंटर अत्याधुनिक एवं दर्द रहित चिकित्सा के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा की इस नये सेंटर से लोगो को निश्चित रूप से लाभ होगा। मनोज गर्ग ने कहा की नई तकनीक का लाभ शहर के लोग लेंगे। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप एवं प्रियंक रस्तोगी ने बताया कि सेंटर पर पीडा रहित सर्जरी, सभी तरह के डेंटल इम्पलान्टस, कठिन से कठिन अकल जाड़ निकालना लिए, टूटे जबड़े का इलाज, खराब मसूड़े पर इम्पलांट द्वारा फिक्स्ड फुल डैन्चर, कास्मेटिक ट्रीटमेंट, चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए स्माइल डिजाइनिंग,  कास्मेटिक फिलिंग एवं टूथ ज्वैलरी, टूथ व्हाहटनिंग (ब्लीचिंग द्वारा), स्केलिंग एवं पालिशिंग कि सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर डॉ. प्रियंका, श्रीमती रस्तोगी, बालकिशन अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *