सम्मान समारोह आयोजित 

दीपक मिश्रा 

 

हरिद्वार-05 जून खेल संगठन की सक्रियता एवं मजबूती का केन्द्र खिलाडी है। खिलाडियों को बेहतर अवसर प्रदान करना सभी की जिम्मेदारी है। इसलिए खेल, खिलाडी तथा संगठन मे परस्पर बेहतर सम्बंध बना रहना जरूरी है। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मे यह उदगार व्यक्त किये। राजपूत पंचायती धर्मशाला के पृथ्वीराज चौहान सभागार मे आयोजित सम्मान समारोह मे पहुॅचे ठाकुर संजय सिंह ने कहॉ कि खिलाडी चाहे किसी भी खेल अथवा विद्या से सम्बंधित हो,उसकी मदद को सभी को सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होने कहॉ कि उनके द्वार सभी खिलाडियों की हर संभव मदद को सदैव खुले है। भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनने पर पहली बार देवभूमि पहुॅचे ठाकुर संजय सिंह को क्षत्रिय महासभा द्वारा पगडी, अंगवस्त्र, गंगाजलि, रूद्राक्ष माला एवं सम्मान-पत्र भेटकर स्वागत किया। कहॉ कि कुश्ती को बढावा देने के लिए आगामी जुलाई माह मे अडंर-17 की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन रूद्रपुर मे किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि एवं बनारस कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव सिंह को भी पगडी एवं अंगवस्त्र एवं गंगाजलि भेट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजपूत पंचायत धर्मशाला के ट्रस्टी अध्यक्ष राजीव सिंह ने कहॉ कि क्षत्रिय एवं राजपूत संगठनों को भी आर्थिक एवं संसाधनों के अभाव से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कुश्ती जैसे जोखिम भरे खेल मे तकनीक एवं कौशल विकास के साथ खिलाडियों को ओर अधिक अवसर तथा बेहतर सुविद्याएं एवं संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होने सम्मान-पत्र को सभा मे पढकर सुनाने के उपरान्त ठाकुर संजय सिंह को भेट किया। कार्यक्रम मे स्वागत उदबोधन एवं सम्मान डॉ0 राजकुमार रावत, यशपाल सिंह राणा, प्रेम सिंह राणा, शेखर राणा, सुमित चौहान, मदनपाल सिंह, योगेन्द्र सिंह राठौर, रविकिशोर चौहान आदि द्वारा किया गया। राजपूत धर्मशाला की ओर से स्मृति चिन्ह डॉ0 राजकुमार रावत, सुभाष चौहान, मनोज राणा तथा सन्नी ठाकुर द्वारा संजय सिंह को भेट किया गया। ठाकुर संजय सिंह द्वारा हॉकी खिलाडी एवं कोच दुष्यंत राणा एवं नेशनल बास्केटबॉल रक्षित चौहान को भी अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सुधीर राणा, शिवकुमार राणा, अशोक राणा, मुदित राणा, संजू राणा, शीतल चौहान, कमल प्रधान, राजीव राणा, धनपाल राणा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शान्ति पाठ के साथ सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *