कार्यकारिणी का गठन किया

दीपक मिश्रा 

कनखल स्थित राजपूत पंचायत धर्मशाला मे क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अधिवेशन मे उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे रूडकी के उदय सिंह पुंडीर को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है। वही हरिद्वार की कार्यकारणी मे जिलाध्यक्ष शेखर राणा को बनाया गया है। संरक्षक मंडल मे यशपाल सिंह राणा, डॉ0 शिवकुमार चौहान तथा प्रेम सिंह राणा को सम्मिलित किया गया है। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अधिवेशन मे राष्ट्रीय अध्यक्ष राजसिंह शेखवत ने उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की। उन्होने कहॉ कि क्षत्रिय राजपूत का इतिहास भारतीय इतिहास मे विशेष महत्व रखता है। क्षत्रियों की गौरवगाथाओं को छोडकर भारत के इतिहास मे वीर पराक्रम तथा शौर्य विलुप्त दिखाई पडता है। उन्होने इन पंक्तियों के माध्यम से इतिहास पर रोशनी डाली कि इतिहास हमारा पढ लेना, रक्त से शब्द संजाये है। सिर कटे थे धड लडे थे, तब राजपूत कहलाये है। कहॉ कि स्वतंत्र भारत मे यह सम्मान बनाये रखने के लिए अभी और पराक्रम किया जाना आवश्यक है। कार्यक्रम मे अनेक प्रदेशों के प्रतिनिधिगण तथा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे धीरज राणा, दुष्यंत राणा, मोहित चौहान, हदयेश तोमर, विजय राणा, रामकिशन, सतपाल सिंह पुडीर, मदनपाल पुंडीर, मनोज राणा, सुमित चौहान तथा राजीव राणा एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *