शहर के नालों की क्षमता उस पानी की निकासी करने में समर्थ नहीं होती

दीपक मिश्रा

 

आज न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के व्यापारियों और भेल टाउनशिप के अधिकारियों के बीच एक मीटिंग हुई जिसमें बीएचईएल टाउनशिप से आने वाले बरसाती पानी को लेकर लंबा विचार विमर्श और गहमागहमी हुआ जिसमें व्यापार मंडल के अध्यक्ष मृदुल कौशिक द्वारा कहा गया कि भेल टाउनशिप से आने वाला पानी काफी मात्रा में होता है जबकि शहर के नालों की क्षमता उस पानी की निकासी करने में समर्थ नहीं होती है और उनके क्षेत्र से आने वाले जो नाले हैं उनकी भी सफाई नहीं हो पाती है और वहां का सारा कूड़ा हरिद्वार शहर के नालों में आकर फस जाता है जिस कारण भी जलभराव होता है जिस पर बीएचईएल अधिकारियों द्वारा 15 दिन का समय मांगा गया जिसमें उनके द्वारा जो उनके क्षेत्र में नाले पढ़ते हैं उनकी पूर्ण रूप से सफाई करने का आश्वासन दिया गया वह जो बीएचईएल में पूर्व में तालाब खोदे गए थे उनको इंटरकनेक्ट करके उसमें पानी समुचित रूप से जाए उसकी भी व्यवस्था करने की आश्वासन दिया गया यह दोनों काम करने के 15 दिन का समय मांगा गया लंबे विचार-विमर्श के बाद व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए बीएचईएल के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे नए तालाब बनाने पर भी विचार करेंगे तथा और किस तरह सेb पानी को आबादी क्षेत्र में जाने से रोका जाए इसमें और क्या हो सकता है इस पर भी वे लोग आपस में बैठकर विचार विमर्श भविष्य में कार्य करते रहेंगे व्यापार मंडल की तरफ से उपाध्यक्ष अनूप सिद्धू महामंत्री दीपक अग्रवाल प्रमोद सूद सतनाम भाटिया काका सरदार जी उपेंद्र hसिंह जयपाल सिंह पवन दुबे दीपांकर शिवांकर चक्रपाणि सांगली कुमार आदि व्यापारी थे जबकि बीएचएल की ओर से बैठक जीएम राजेश शुक्ला संपदा विभाग से केके चौहान आदि अधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *