30 जून का मनाया जाएगा इएमए का 36 वा स्थापना दिवस

दीपक मिश्रा 

 

आज बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर अलीपुर आनन्द नगर बहादराबाद हरिद्वार में जिला अध्यक्ष डॉ ए पी अग्रवाल की अध्यक्षता मे आयोजित इ एम ए की बैठक को सम्बोधित करते हुए इ एम ए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा के पी एस चौहान ने कहा कि 30 जून को एसोसिएशन का 36 वा स्थापना दिवस समारोह होटल एस जे पैराडाइज माजरा देहरादून में बडी धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। समारोह में केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री श्री अजय टमटा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, मुख्य अतिथि एवं एच ओ डी, पी जी डिपार्टमेंट ऑफ़ शालक्य तंत्र राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान डीम्ड यूनिवर्सिटी भारत सरकार जयपुर डॉ रतन पाल सिंह चौहान – विशिष्ट अतिथि के रूप में पधार रहे हैं।
डा चौहान ने यह भी बताया कि समारोह में देश के समस्त राज्यों के इ एम ए प्रदेश अध्यक्षों सहित अन्य सुप्रसिद्ध चिकित्सक शामिल हो रहे हैं तथा समारोह संगीत मय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ओतप्रोत रहेगा। डा चौहान ने बताया कि समारोह में भारत में प्रचुरता से बढ़ रहे कैंसर रोगियों पर चिंतन एवं कैंसर रोधी इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा विषय पर अनुसंधान, चर्चा एवं व्याख्यान भी दिए जाएंगे। डॉ चौहान ने हरिद्वार के सभी चिकित्स  को समारोह में शामिल होने का आह्वान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *