दीपक मिश्रा
मृतक से लूटी गयी पिस्टल, चार कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद
हरिद्वार, 11 जुलाई। लकसर कोतवाली पुलिस ने अशोक सैनी हत्याकांड में नामजद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृतक से लूटी लाइसेंसी पिस्टल, 4 कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा चुकी है। मृतक अशोक सैनी की पत्नि नेद 5 आरोपियों को नामजद करते हुए हत्या करने व मोबाइल तथा पिस्टल लूटने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को अमरीश व गुरमीत को गिरफ्तार कर लिया था। शेष आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने लकसर क्षेत्र से कंवरपाल उर्फ भोला पुत्र बारु, राजीव पुत्र कंवरपाल उर्फ भोला निवासी बहादरपुर खादर लक्सर व अजय पुत्र शुक्रिया निवासी धर्मुपुर थाना खानपुर को मृतक अशोक सैनी से लूटी गई लाइसेंसी पिस्टल, 4 कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान, एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई लोकपाल परमार, एसआई डिम्पल जोशी, हेडकांस्टेबल रियाज अली, विनोद कुमार, पंचम प्रकाश, कांस्टेबल रविन्द्र चौहान व टीकम सिह चौहान शामिल रहे।