बढ़ते बिजली बिलों और विद्युत विभाग की अनियमिताओं के खिलाफ आप ने हल्ला बोलकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा

दीपक मिश्रा

 

*बढ़ते बिजली बिलों और विद्युत विभाग की अनियमिताओं के खिलाफ आप ने हल्ला बोलकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा*

आम आदमी पार्टी ने जनहित के मुद्दों के‌ तहत व्यवहारिकता की क्रांति का अभियान छेड़ा हुआ है इसी अभियान के तहत आज आम आदमी पार्टी ने संजय सैनी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से एक साथ 4 ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किये। पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने कहा वर्तमान में महंगी बिजली गरीब जनता के लिए नासुर बन गई है , गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए आर्थिक संकट पैदा हो गया है की वह अपने बच्चों का शिक्षा स्वास्थ्य पर ध्यान दें या मोटा बिजली का बिल जमा करे। ऊर्जा प्रदेश होने के वाबजूद और राज्य में डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी बिजली महंगी क्यों है जबकी आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली व पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। संजय सैनी ने कहा की सरकार प्रदेश में बिजली की 80 प्रतिशत चोरी को रोकने की बात करती है लोगों द्वारा अपने घरों में 80 से 100 वाट के G.L.S. Bulb की जगह 5 से 10 वाट के L.E.D. Bulb इस्तेमाल करने के बावजूद भी बिजली महंगी क्यों है ,लोगो के बिजली के बिल कम क्यों नही हो रहे। कही ना कही अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं के लेवल पर बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है
पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी ने कहा की माननीयों व जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को मुफ्त दी जाने वाली बिजली की भरपाई आम जनता से की जा रही है और बिजली विभाग में उच्च स्तर पर कही भारी भ्रष्टाचार तो नही हो रहा है इसकी जांच माननीय उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश की निगरानी में एक जाॅच आयोग का गठन कर की जानी चाहिए, इसके अलावा महंगी बिजली व गलत बिलों आने के चलते गरीबोे के बिजली के कनेक्शन कटे हुए है इनको राहत देने के उदेश्य से अन्य विभागों की तरह बिजली विभाग में भी छूट देते हुए एक बार समाधान योजना लागू की जाय। इसके अलावा वर्ष में 12 के जगह 14 बिल आ रहे है जिससे जनता से अधिक फिक्सड चार्ज वसूला जा रहा है व पुराने कनक्शनों पर भी अग्रिम जमानत धनराशी ली जा रही है इसके अलावा निर्माण के समय पर दिये जाने वाले टेम्परेरी कनेक्शन के माध्यम से आवास निर्माण पर भी व्यवसायिक दर वसूली जा रही है।
पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि इसके अतिरिक्त और भी कई सारे मुद्दे आम आदमी पार्टी ने अपने ज्ञापन मे उठाऐ है यदि शीघ्र ही महंगी बिजली पर कोई निर्णय नही होता है तो आम आदमी पार्टी इसको एक जन आंदोलन बनाकर जनता को जागरूक करेगी और इसे सभी वार्डो में चलाऐगी। इस अवसर पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा मंडरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती, अमनदीप, धीरज पीटर, मयंक गुप्ता शाहिन अशरफ, सुगुप्ता , पवन कुमार, श्रवण गुप्ता, अमरीश गिरी, राकेश यादव ,गीता देवी, आरिफ पीर, किरण कुमार दुबे, शिशुपाल सिंह नेगी, अजय मुखिया, पवन बर्मन, राकेश लोहट, वीरेंद्र कश्यप, रितु गिरी, राम प्रकाश कौशल काके, विशाल सैनी, मनोज कुमार, दीपक कुमार, विशाल शर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *