दीपक मिश्रा
नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा के साथ नगर पालिका के अंतर्गत बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि आज स्वयं मौके पर जाकर अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण नगर पालिका क्षेत्र का निरीक्षण किया। रानीपुर रो नदी का जल स्तर बढ़ने से टिहरी कालोनी में घरों में पानी भर गया तथा नवोदय नगर में भी बरसात से नुकसान हुआ है निरीक्षण के दौरान बरसात से प्रभावित क्षेत्रों की रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को दी गई। उन्होंने बरसात को देखते हुए नगर पालिका कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी क्षेत्र में रहें और जलभराव से निजात दिलाने के लिए नाले नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान रखें। जिससे की क्षेत्रवासियों को समस्याएं न हो। आपदा प्रबंधन विभाग को भी सूचना कर इस विषय में अवगत कराया गया ताकि इसकी उचित व्यवस्था हो सके और भविषय में ऐसी समस्या उत्पन्न न हो। निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल शर्मा, महामंत्री देव विख्यात भाटी, दीपक नौटियाल, पवन सैनी, सुनील कौशिक, रितेश गौड़, भानु प्रताप सिंह, प्रदीप चंदेल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व कर्मचारी उपस्थित रहे।