दीपक मिश्रा
माननीय सुप्रीम कोर्ट की ओर से 1 अगस्त 2024 को पारित किए गए आरक्षण में वर्गीकरण के निर्णय को तत्काल प्रभाव से पूरे उत्तराखंड प्रदेश में लागू करने के लिए भावाधस वाल्मीकि समाज के सभी धार्मिक सामाजिक एवं कर्मचारी ट्रेड यूनियनों संगठनों ने संयुक्त रूप से इकट्ठा होकर ऋषिकुल प्रांगण में एक जनसभा को संबोधित किया पदयात्रा के द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार के माध्यम से उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन दिया गया और पूरजोर तरीके से मांग की उत्तराखंड प्रदेश के अंदर माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए सभी श्रमिक नेताओं की ओर से माननीय सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद ज्ञापित
किया गया आजादी के बाद से लागू आरक्षण को एक ही वर्ग एक ही समाज के लोगों को अधिकतर लाभ मिल पाया वाल्मीकि समाज के साथ-साथ अन्य अनुसूचित जाति के वंचित समाज को इसका लाभ पूर्णता नहीं मिल पाया जिसकी वजह से वाल्मीकि समाज एवं अन्य वंचित समाज के लोगों का समाज की मुख्य धारा से जुड़ाव नहीं हो पाया सभा मैं मुख्य रूप से उपस्थित सुरेंद्र तेशवर अमीलाल वाल्मीकि राम सिंह वाल्मीकि वीर श्रेष्ठ हंसराज कटारिया राष्ट्रीय संचालक भवाधस सुभाष चंचल राजेंद्र श्रमिक चौधरी सुनील राजोर वीर श्रेष्ठ रविंद्र बब्बर प्रांतीय कन्वीनर सोहन सिंह प्रदेश प्रभारी राकेश चिनालिया विकेश कुमार जिला संयोजक संदीप चनालिया सागर बेनीवाल पदम कांगड़ा ललित कुमार विनीत कुमार जौली लखन वाल्मीकि रवि टैंक आकाश चंचल राजेश छाछर बंटी दास जी महाराज सुरेंद्र मंगोलिया रविंद्र साजन अमित तलवार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे