गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी प्रबंधक कमेटी के सदस्यों से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की।

दीपक मिश्रा 

 

हरिद्वार/ उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब, सचिव जगदीश सिंह रावत सदस्य शमा परवीन ने प्रेमनगर पुल स्थित गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी धरना स्थल पहुंचकर गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी प्रबंधक कमेटी के सदस्यों से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री और महासचिव गजेन्द्र जीत सिंह ने बताया कि 2016 अक्टूबर से गुरुद्वारे के लिए भूमि आवंटन हेतु धरना दिया जा रहा है। सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही जिसके कारण सिक्ख समाज में भारी रोष व्याप्त है। जल्दी भूमि का स्थाई आवंटन करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए ताकि अनेकों वर्षो से लंबित इस समस्या का समाधान हो सके। जिसका लाभ उत्तराखंड में देश विदेश से तीर्थ यात्रा पर आने वाले यात्रियों को प्राप्त हो सके। आयोग उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने प्रबंधक कमेटी को पूर्ण आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मांग को पूरी करने के लिए सार्थक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान हरकी पौड़ी पर के पास स्थित गुरुद्वारे के स्थान पर जाकर निरीक्षण के लिए उपाध्यक्ष को भ्रमण भी कराया। इस अवसर पर एसएस मथारू, बलजिंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, सोहन सिंह, इंद्रजीत सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *