दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 12 जुलाई। गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालु का बैग उठाकर फरार हुए चोर को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से दबोच लिया। मुजफफ्रनगर के बुढ़ाना से कांवड़ लेने आया अंकुर पुत्र सोहनपाल सुभाष घाट पर गंगा स्नान कर रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति उसका बैग उठाकर चंपत हो गया। बैग में मोबाइल फोन व कपड़े आदि थे। अंकुर ने सीसीआर टावर पहुंचकर पुलिस को अपने साथ हुई घटना से अवगत कराया। कंट्रोल रूम में तैनात एसआई योगेंद्र पाल चैहान, आरक्षी निर्मल रांगड व सतीश नौटियाल ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया तो बैठ उठाकर भागा चोर सुभाष घाट से सीसीआर चैक होते हुए सीसीआर के बाएं स्थित मैदान में जाता दिखा। कंट्रोल रूम से रोड़ी बेलवाला चैकी को सूचित किया गया। चैकी से मौके पर पहुंचे चेतक पुलिसकर्मियों ने चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बैग व मोबाईल फोन बरामद कर अंकुर को सौप दिया।