दीपक मिश्रा
प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा के विरोध मैं राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर जनपद के 103 राजकीय हाईस्कूल एवं इण्टर कालेजों में सेवारत हजारो शिक्षक शिक्षिकाओं ने सघ के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सैनी एवं मंत्री रविंद्र रोड के नेतृत्व में इकट्ठा होकर मुख्यधि कार्यालय रोशनाबाद में जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया जिसमें जनपद के सर्भा शिक्षक शिक्षिकाए धरने को सफल बनाने के लिए सामूहिक अवकाश लेकर सम्मिलित हुए हजारो शिक्षको को सम्बोधित करते हुए राजकीय शिक्षक सधै के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सैनी ने सघ के सफलतम आन्दोलनों को याद दिलाते हुए उपस्थित सभी शिक्षकों में जोश भरते हुए कहा कि शिक्षक समाज सदैव विभाग और सरकार के साथ मजबूती से खड़ा रहता है । परन्तु खेद का विषय है कि सरकार की नीतियां शिक्षक विरोधी है यहाँ तक कि पूर्व समय के सदी की सब्से बड़ी त्रासदी करोना काल में भी शिक्षक समान ने सबकी सेवा कर अपनी सम्मान जनक उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही अध्यक्ष ने बात दोहराते हुए कहा कि शिक्षक समाज शिक्षण कार्य के अतिरिक्त चुनाव, मलगणना जनगणना आपदा प्रबन्धन आदि सभी कार्यों के सरकार के साथ पूर्ण सहयोज से कार्य करते है लेकिन अब शिक्षको के हित की बात आती हैतों सरकार। विभाग शिक्षको की मांगों पर सन्तोष जनक विचार और निर्णय नहीं लेते। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार क्रमबद्ध तरीके से राज्य के सभी शिक्षको ने 2 सितम्बर को चॉक डाउन शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह से दूरी बनाकर रखी रोकिन अभी तक भी विभाग का कोई सन्तोषजनक जवाब न आने के कारण जनपद सहित राज्य के 30000 शिक्षको को सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करना पड़ा।
कहा कि आप की उपस्थिति प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध को जगजाहिर करती है शिक्षक आज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है प्रदेश भर में चल रहे बृहद स्तर पर आन्दोलन धरना प्रदर्शन के उपरान्त भी सरकार और विभाग गहरी नींद के सोये हुए है। जिला संरक्षक लोकेश कुमार ने शिक्षको को सम्बोधित करते हुए कहा कि विभाग / सरकार कुछ शिक्षको को लाभ देने के लिए सभी शिक्षको की अनदेखी कर रहा है। यदि अभी भी हमारी बात को नही सुना गया तो अब शिक्षक अब आर-पार की लडाई लडेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विकास शर्मा संयुक्त मंत्री चन्द्रपाल श्रीमान. जिला संगठन मंत्री प्रशान्त बुडोला, जिला कोषाध्यक्ष मान सिंह, लक्सर अध्यक्ष सन्तकुमार तेजपालसिंह, ब्लाक अध्यक्ष रुड़की सतेन्द्र कुमार ब्लाक मंत्री ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार सैनी, ब्लाक पवन राणा, ब्लाक अध्यक्ष भगवानपुर प्रमोद कपरुवान, ब्लाक मंत्री प्रीतमब्लाक अध्यक्षा खानपुर ब्लाक मंत्री ब्लाक अध्यक्ष बहादराबाद संदीप ब्लाक मंत्री संदीप कपिल, विनोद ,प्रवीण आलोक कुमार छा० नवीन खेनी, रबिन्द्र ममगाई, सतीश सैनी,अजय सेनी, अशोक कुमार रविन्द्र धीमान, पूर्व जिलाध्यक्ष बालेश्वर सैनी-विवेक सैनी,राजेश सैनी, विपिन बंसल, संतोषी अनिता वर्मा, कविता रानी, उत्तम शर्मा शिवानी पुण्डीर, तबस्सुम, तंजीम अली, पुलशेर, प्रोति हैनी सुबोध
दिनेश वर्मा, गजेन्द्र सिंह, गजेन्द्रसिंघल, डायट प्राचार्य कैलाश डंगवाल, राजीक अधि
वैष्णव सैनी, पदम चौधरी, दुर्गेश नन्दिनी अनीता रावल, प्रियंका भारती,
, दिनेश लाल शाह आदि हजारो शिक्षक मौजूद रहे